Wednesday, April 23, 2025

मुजफ्फरनगर में जयंत के रोड शो में संजीव बालियान के चुनाव एजेंट अरविंद राज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। जनपद में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के रोड शो में सड़क जाम करने और अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के चुनाव एजेंट अरविंद राज शर्मा के खिलाफ एफएसटी मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज कराया है। निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में प्रत्याशी के चुनाव एजेंट के साथ अन्य अज्ञात लोगों को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है।

 

आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के साथ शक्ति रथ लेकर रोड शो करने निकले जयंत चौधरी के समर्थन में जुटी भीड़ ने तमाम नियम और बंदिशों को तोड़ दिया, इसके लिए अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी संजीव बालियान के चुनाव एजेंट अरविंद राज शर्मा के खिलाफ एफएसटी मजिस्ट्रेट ने मुकदम दर्ज कराया है। इसको लेकर सियासत में भी हलचल है। गजब बात ये है कि रोड शो जयंत चौधरी ने किया और भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के साथ रालोद के दूसरे नेता भी इसमें मौजूद रहे, लेकिन निषेधाज्ञा उल्लंघन के लिए प्रत्याशी के चुनाव एजेंट को जिम्मेदार माना गया है। उनके साथ अन्य अज्ञात भी मुकदमे में आरोपी बनाये गये हैं, लेकिन जयंत और संजीव के नाम नहीं खोले गये। रालोद अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी ने मंगलवार को शामली में जनसभा के बाद मुजफ्फरनगर और बिजनौर के एनडीए प्रत्याशियों संजीव बालियान और चंदन चैहान के समर्थन में रोड शो किया था। इस दौरान वो जब लालूखेड़ी से रोड शो में शक्ति रथ पर सवार होकर आगे बढ़े तो तितावी पहुंचने के दौरान सड़क के दोनों और लंबा भयंकर जाम लग गया था। इसी को लेकर अब जिला प्रशासन ने जयंत के रोड शो को निषोधाज्ञा का उल्लंघन मानते हुए कार्यवाही की है। चुनाव के दौरान चैकिंग कार्य में लगी एफएसटी-12 चरथावल विधानसभा के मजिस्ट्रेट प्रिंस कुमार और उनकी टीम न तितावी थाने में तहरीर देकर जयंत सिंह और संजीव बालियान के रोड शो को लेकर भाजपा नेता और पार्टी प्रत्याशी संजीव बालियान के मुख्य चुनाव एजेंट अरविन्द राज शर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।

[irp cats=”24”]

 

 

मजिस्ट्रेट प्रिंस कुमार ने तहरीर में बताया कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव एजेंट अरविंद राज द्वारा नौ अपै्रल को चरथावल विधानसभा के लिए विभिन्न ग्रामों में जनसभा आयोजित करने की जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति ली थी। इसी बीच वो भी मंगलवार नौ अपै्रल को द्वितीय पाली की ड्यूटी के दौरान करीब चार बजे लालूखेडी की ओर जा रहे थे। उनके साथ एफएसटी-12 में ड्यूटीरत उप निरीक्षक शिव कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, कांस्टेबल सोनू कुमार और राम
प्रकाश पूनिया तथा फोटोग्राफर रामदास भी गश्त पर थे। गश्त के दौरान तितावी में भाजपा द्वारा रोड शो किया जाना पाया गया। इस रोड शो के कारण सड़क के दोनों तरफ अवरोध पैदा कर दिया गया था। इसके कारण आम जनमानस को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव एजेंट अरविंद राज को जनसभा के लिए दी गई अनुमति में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में नियमों का उल्लंघन किया गया है। तितावी थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि एफएसटी मजिस्ट्रेट की तहरीर पर भाजपा चुनाव एजेंट अरविंद राज और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है।



- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय