Wednesday, June 26, 2024

सहारनपुर में पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीती 31 मार्च को वादिया श्रीमती शेलो पत्नी स्व कलम सिंह निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर ने अभियुक्त आर्यन पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान के खिलाफ  उसके पति कलम सिंह की गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर एक लिखित तहरीर देते हुए मामला पंजीकृत कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा ने उक्त घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगणों अंशुल पुत्र रमेश निवासी फतेहचन्दपुर थाना तीतरो जिला सहारनपुर, अरुण पुत्र रामकुमार निवासी फतेहचन्दपुर थाना तीतरो जिला सहारनपुर को तुरमतखेड़ी के मोड़ रजवाहे की पुलिया के पास से व अभियुक्त आर्यन पुत्र निगम निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को भांकला रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो देशी तमंचे, जिन्दा कारतूस 315 बोर,तीन मोबाईल फोन तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गयी है।
बरामदी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 120बी भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि० की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त आर्यन उपरोक्त ने बताया कि मेरी माँ की हत्या मेरे पिता निगम पुत्र प्रमोद निवासी उपरोक्त ने वर्ष 2006 मे की थी। मेरे पिता उक्त मुकदमे में वर्ष 2022 माह अक्टूबर मे सजा काटकर जेल से बाहर आये थे और आधी जमीन लगभग 50 बीघा पर कब्जा कर लिया था। जिसमें से मेरे पिता ने 04 बीघा जमीन बेच दी और 03 बीघा जमीन का ब्याना ले लिया था। जमीनी विवाद के कारण अकसर मुझमें व मेरे पिता में झगड़ा होता रहता था। मैंने अपनी मां की हत्या का बदला लेने व पूरी जमीन पर कब्जा करने के लिये अपने पिता निगम की हत्या करने का प्लान बनाया। मुझे मेरे एक साथी ने मेरे पिता की हत्या करने के लिये दो व्यक्तियों अंशुल व अरूण से मुलाकात करायी तथा हमारा सौदै 5 लाख रूपये में तय हुआ।
जिसके लिये मैंने 50 हजार रुपये अंशुल व अरुण को एडवान्स दिए। जिसमें से 40 हजार नगद व 10 हजार फोन-पे द्वारा दिये गए। दिनांक 31.03.24 को अंशुल व अरुण मोटर साइकिल से पिलखनी आये और मेरे पिता निगम की ट्यूबैल के पास बने कमरे में पिछली तरफ से खिड़की से दोनो ने गोली चलाई। जिसमे मेरे पिता को कन्धे मे गोली लगी व वहीं पास में खडे कलम सिंह के सीने से गोली लगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस0एन वैभव पाण्डे क्षेत्राधिकारी नकुड़,निरीक्षक संजीव कुमार एस०ओ०जी० प्रभारी मय एस०ओ०जी० टीम सहारनपुर, नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना रामपुर टीम, हे0 का0 सोनू शर्मा सर्विलांस टीम सहारनपुर शामिल रहे।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय