देवरिया। पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर शाम हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अंतरप्रांतीय बदमाश मन्नू उर्फ कामेश्वर यादव घायल हो गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान कामेश्वर का दूसरा साथी फरार हो गया।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पननहां के रहने वाले मन्नू उर्फ कामेश्वर यादव शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है।गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जिले के थानों में उसके ऊपर लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की गोली से घायल मन्नू उर्फ कामेश्वर पिछले महीने में गौरी बाजार और रुद्रपुर थाना क्षेत्र में दो सहज जन सेवा केंद्रों पर हुई लूट का मुख्य आरोपी भी है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में कामेश्वर यादव के बाएं पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।