मेरठ। व्यापारी नेता व बिल्डर से एक करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी। टीपीनगर क्षेत्र के कालंदी कालोनी निवासी बिल्डर कमल ठाकुर ने इंवेस्टर समिट में पांचली में 50 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का एक एमओयू सरकार के साथ किया।
उन्होंने कमल गोयल, विपिन गोयल ने अपने ग्राम पांचली स्थित जमीन के समस्त भाग का सौदा उसके आवास पर किया था। 13811 वर्ग गज भूमि का बैनामा 8 अप्रैल 2019 को उसके फर्म के नाम कर दिया था। शेष 75 लाख रुपए उनके ऊपर बकाया रहे गए। कोरोना काल में कमल गोयल का निधन हो गया था।
इसके बाद उनके बेटे प्रतीक गोयल, व्योम गोयल के नाम पर शंभू नगर में 25 लाख रुपए और दे दिए। अब वह उनके रुपए वापस करने से इन्कार कर रहे हैं। टीपीनगर थाने में कमल गोयल के बेटे प्रतीक गोयल, विपिन गोयल उसके बेटे व्योम गोयल के खिलाफ एक करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था।