Sunday, May 19, 2024

ऊर्जा राज्यमंत्री ने महापौर, एमएलसी के साथ किया वेदव्यासपुरी गगोल तीर्थ निरीक्षण

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ0 सोमेंद्र तोमर ने मेरठ महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वेदव्यासपुरी गगोल तीर्थ एवं रिठानी का स्थलीय निरीक्षण किया। डा0 सोमेंद्र तोमर ने वेदव्यास पुरी सेक्टर 1 स्थित पार्क का निरीक्षण कर इसे मॉडर्न पार्क के रूप में विकसित करने के आदेश दिए। इस दौरान वेदव्यासपुरी जोनल पार्क का निरीक्षण कर इसकी ठीक प्रकार से देखरेख एवं इसको और अधिक विकसित करने के लिए कहा। वेदव्यासपुरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण कर अधूरे कार्य को पुन चालू करने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। भगवान विश्वामित्र की तपोस्थली गगोल तीर्थ का स्थलीय निरीक्षण करके वहां स्थित शहीद स्मारक एवं तीर्थ का सौंदर्यकरण व जीर्णोधार करने और मेरठ की लाइफ लाइन इनर रिंग रोड हेतु शताब्दी नगर स्थित रिठानी पुलिस चौकी पर निरीक्षण करके रिठानी चौकी से ग्राम जुर्रानपुर की ओर जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य एवं योजना का ठीक प्रकार से क्रियावन करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान राज्यमंत्री एवं महापौर ने वेदव्यास पुरी में 5 माह पूर्व निर्मित हुई सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियो को जांच कराकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। जनसमस्या को प्राथमिकता पर लेकर ठीक कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता अनुरूप न होने या क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर संबंधित फर्म द्वारा उसे दुरूस्त कराया जायेगा। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि वेदव्यासपुरी में अच्छा पार्क विकसित कराया जाएगा। जिससे क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिल सके। जिन सड़कों का निर्माण अभी हुआ है और उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है उनका पुनः निर्माण कराया जाएगा। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश नही होगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय