मुजफ्फरनगर। पुरकाजी पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चौकीदार को बंधक बनाकर लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई 23 प्लेट सेटरिग, 1 तमंचा 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 नाजायज चाकू तथा घटना में प्रयुक्त 1 महिन्द्रा बुलेरो पिकअप कार बरामद की गई।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 11 सितंबर की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा चौकीदार संजय पुत्र महकार को बन्धक बनाकर लक्सर-पुरकाजी रोड के चौड़ीकरण कार्य हेतु झबरपुर के पास पुलिया निर्माण हेतु रखे लोहे के 23 सेटरिंग प्लेटों को महिन्दा पिकअप में लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में संजय के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पुरकाजी पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी।
गठित टीम द्वारा शुक्रवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पुलिस के द्वारा अयाज पुत्र नूर मोहम्मद, शहजादा पुत्र नैना, नौशाद पुत्र यामीन, सलमान पुत्र मौ. अहमद को गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया।