कैराना : प्रशासन ने सरकारी भूमि पर काटी गई कालोनी से बुलडोजर चलवाकर आंशिक कब्जामुक्त कराया है। प्रापर्टी डीलर द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को एसडीएम एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव के निर्देश पर तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान व नायब तहसीलदार गौरव सागवान राजस्व विभाग की टीम मवी अहतमाल में पहुंची। सरकारी भूमि खसरा संख्या- 334, 341 की भूमि की पैमाइश की गई। टीम ने पैमाइश के बाद मौके पर निशानदेही करते हुए करीब दो बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करा दिया।
इस भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कब्जा करके अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही इसके अलावा टीम ने प्लाटों के लिए खोदी गई नींव में जेसीबी मशीन से मिट्टी डलवाकर उसे समतल करा दिया। साथ ही,सरकारी भूमि पर पुनः कब्जा किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनीदी गई। इस दौरान कानूनगो हलका लेखपाल लवकेश आदि मौजूद रहे।