Thursday, April 17, 2025

संभल में दुष्कर्म पीड़िता से इंस्पेक्टर ने की आपत्ति जनक बात, निलंबित

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित गुन्नौर क्षेत्र में दुष्कर्म मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर की पीड़िता के साथ आपत्तिजनक बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला से कुछ आपत्तिजनक बातें की थी जिसकी प्राथमिक जांच की गई। वह दोषी पाए गए, उन्हे निलंबित कर दिया गया है। अब विभागीय कार्यवाही होगी।

पुलिस के जानकारों ने गुरुवार को बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला से इसी साल जून में बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने पीड़ित महिला से कथित रूप से आपत्ति जनक तरीके से बात की। इसका एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली थी। उसने पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत से इसकी शिकायत की थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र को दी गई है।

यह भी पढ़ें :  आगरा में करणी सेना की जनसभा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय