मुजफ्फरनगर। साल 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री सईदुज्जमां और पूर्व सांसद कादिर राना पर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में तत्कालीन एसओ सिविल लाइन के बयान दर्ज किए गए।
मुकदमे में छह आरोपी हैं। प्रकरण की सुनवाई न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने की।
कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री सईदुज्जमां ने चुनाव लड़ा था। उनके समर्थन में फक्करशाह चौक पर बगैर अनुमति के जनसभा कराई गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभा में मौजूद पदाधिकारी अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए थे। पुलिस ने पूर्व मंत्री सईदुज्जमां, पूर्व सांसद कादिर राना के अलावा सादिक शमीम, काला, अहसान, सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
प्रकरण की सुनवाई न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने की। प्रकरण में तत्कालीन एसओ सिविल लाइन सुनील कुमार सिंह के अदालत में बयान हुए।