Tuesday, November 26, 2024

ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने कर्मचारी पेंशन शंखनाद रैली में लिया हिस्सा

शामली। रविवार को ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा जनपद इकाई के सैकडों शिक्षक, विभिन्न विभागों के कर्मचारी पेंशन शंखनाद रैली में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान उन्होने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

रविवार को शहर के आरके इंटर कालेज से जिला संयोजक नवनीत गहमरी की अध्यक्षता में पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली के लिए सभी ब्लॉकों से सभी विभागों के कर्मचारी एक साथ लेकर पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।

जिला संयोजक नवनीत  ने बताया कि 30-35 साल सेवा देने वाले सभी विभागों के सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद कर दी गई और वर्तमान स्थिति ये है कि 16-17 साल सर्विस करने के बाद भी रिटायर होने वालों को हजार 1000-2000-3000 पेंशन मिल रही जो उचित नहीं है। जब  सांसद, विधायक चार-चार पुरानी पेंशन ले सकता है तो शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी क्यों नही। चिकित्सा विभाग से संजीव शर्मा ने कहा कि सामान्य परिस्थिति या आपातकाल की स्थिति में देश के सरकारी कर्मचारी ही सेवा देते हैं। लेकिन यह दुख की बात है कि उनको पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिला अध्यक्ष नितिन पवार ने कहा कि सरकार को तत्काल लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए। इसका असर चुनाव में भी पड़ेगा। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष आदेश पवार ने कहा कि नई पेंशन जो शेयर आधारित है। यह सरकारी कर्मचारियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।

इस अवसर पर ग्राम विकास संयुक्त संघ के अध्यक्ष इसरार खान, सफाई संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, अरुण सैनी, मनीष मिश्रा, चंद्र कुमार, मनजीत सिंह, अमृता चैधरी, बीना कुमारी, अनिल वर्मा, नीरज बड़सर, महावीर सिंह, अजीत सिंह, अरविंद चैहान, लवलेश कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार, प्रवेश, रविंद्र, अनुराग प्रकाश यादव, प्रवीण, प्रदीप मलिक, तपन मलिक, सुधीर, संजीव शर्मा, ब्रह्म सिंह, शिवकुमार, कुलदीप कुमार, प्रदीप शर्मा, रमेश चंद्र, विनय त्यागी, रविंद्र कुमार, सुशील कुमार रवि, लोकेन्द्र मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय