Friday, June 7, 2024

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने आखिरकार तोड़ दिया ‘पठान’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में धूम मचा दी है। 07 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘जवान’ ने 24वें दिन देश के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।

‘पठान’ का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड आखिरकार ‘जवान’ ने तोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जवान 1055 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर वैश्विक स्तर पर 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 24वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो शाहरुख स्टारर इस फिल्म ने 23वें दिन सिर्फ 5.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 24वें दिन शनिवार को ‘जवान’ ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 596.20 करोड़ हो गई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शाहरुख की ‘जवान’’ ने रिलीज के बाद चौथे शनिवार को 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर-2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के 24वें दिन सिर्फ 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया। इस बीच ‘जवान’ के बाद शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
55,177SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय