मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुजफ़्फ़रनगर की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डा. हेमंत कुमार अध्यक्ष व डा. यश अग्रवाल सचिव बने हैं।
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर की पिछले कई वर्षों से परम्परा रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए अत्यंत ही भाईचारे, प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की जाये, जिसमें कि अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया जाता है, तदपुरांत अध्यक्ष व सचिव ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हैं।
उसी परम्परा का अनुसरण करते हुए पिछले वर्ष घोषित प्रेसिडेंट एलेक्ट डॉ हेमंत कुमार ने अध्यक्ष पद व और डॉ यश अग्रवाल ने सचिव पद वर्ष 2023-2024 हेतु विधिवत कार्यभार ग्रहण किया व सर्व सम्मति से डॉ सुनील चौधरी को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष (प्रेसिडेंट एलेक्ट 2024-2025 ) घोषित किया गया। वरिष्ठ सर्जन डॉ एस सी गुप्ता चुनाव अधिकारी रहे। डॉ ईश्वर चंद्रा कोषाध्यक्ष व डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी पूर्ववत रहेंगे। बाक़ी आईएमए कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई है।
इसी क्रम में आगे वर्ष भर की कार्य रूपरेखा व दिशा निर्देशन आदि तय करने के लिए सर्कुलर रोड स्थित आईएमए भवन में अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार के निर्देशन में नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसका संचालन डॉ ईश्वर चंद्रा व सचिव डॉ यश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस बैठक में विशेष रूप से डेंगू आदि संचारी रोगों से बचाव व उपचार आदि के बारे में भी विचार विमर्श किया गया और सभी आई एम ए सदस्यों द्वारा आमजन को इनसे बचाव व उपचार में हर संभव पूरा सहयोग देते रहने का निर्णय भी लिया गया l
इस बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण डॉ ललिता माहेश्वरी निवर्तमान अध्यक्ष, डॉ प्रदीप कुमार निवर्तमान सचिव, डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी, डॉ सुनील चौधरी प्रेज़िडेंट इलेक्ट 2024-25, डॉ अशोक कुमार, डॉ यू सी गौड़, डॉ गजराज वीर सिंह , डॉ डी एस मलिक, डॉ तारा चन्द, डॉ डी पी सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ डी के शर्मा, डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ दीपक गोयल, डॉ आमोद कुमार, डॉ संजीव जैन, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ रोहित गोयल, डॉ पंकज सिंह, डॉ मनोज काबरा, डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ रवि त्यागी, डॉ अभिषेक यादव, डॉ विभोर कुशवाहा, डॉ निशा मलिक, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ अनीता शर्मा, डॉ पूजा चौधरी डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ शैफ़ाली सिंह, डॉ. मंजु गुप्ता आदि उपस्थित थे। दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा। आईएमए परिवार ने सभी जनपदवासीओ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है कि सभी अपना ख़्याल रखें।