मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है। शुक्रवार को भोपा रोड स्थित गांव मखियाली में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंबे से टकरा गई। बिजली के पोल की हालत से कार की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है।
गनीमत यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुई। जानकारी के अनुसार कार सवार युवक मुजफ्फरनगर से भोपा की और तेज रफ्तार से जा रहे थे, वहीं वाहन को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया एवं सड़क किनारे खड़े बिजली के खंबे से टकरा गई।
कार की रफ्तार इतनी थीं कि सीमेंट से बने बिजली के खंबे को दो टुकड़े हो गए।