कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को जनपद पहुंचे। वे मनोज इंटरनेशनल होटल में आयोजित धरती पुत्र नेता जी की मंडल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। सपा ने धरती पुत्र नेता जी की मंडल महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश में सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
खबर है कि जाजमऊ के पास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए खड़े सपा विधायक हसन रूमी और सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद के समर्थकों में धक्का मुक्की के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान वहां पुलिस की मौजूदगी थी। हालांकि मामले को किसी तरह शांत कराया गया।