Thursday, April 17, 2025

बाराबंकी में कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत

बाराबंकी। रामनगर में बुधवार को बारिश से भीगी एक कच्ची दीवार गिर गई। उसकी चपेट में आने से मासूम दो बच्चों की जान चली गई है। सूचना पर उपजिलाधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के मुताबिक, रामनगर के ग्राम विछलखा में रहने वाले रामकिशोर गौतम के घर की बाउंड्रीनुमा पांच फीट की कच्ची दीवार उठी हुई थी। इसी दीवार के पास उनके दो छोटे बच्चे राधा (04) और अमन (06) बुधवार की सुबह खेल रहे थे।

मलवे के नीचे दबकर दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में परिजन बच्चों को लेकर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत्यु घोषित कर दिया। राधा की हालत देखकर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में उस बच्ची की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधांते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है।

यह भी पढ़ें :  डीएम ने बिजली दफ्तर पर मारा छापा, 48 में से 25 कर्मचारी मिले गायब, हुई अत्यंत नाराज, किये नोटिस जारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय