बुलंदशहर। बुलन्दशहर जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस के साथ मुठभेड़ में दस हजार का इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि गुरूवार की देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र नीम खेड़ा पुल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने की ओर से बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उसकी संदिग्धता पर पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह भागा व पुलिस के ऊपर सीधी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया, जिसे मौके से पकड़ा गया।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश की पहचान संजू उर्फ संजय उर्फ दीपक उर्फ प्रमोद पुत्र चन्द्रपाल उर्फ थानसिंह निवासी ग्राम दरावर थाना अहार जिला बुलन्दशहर के रूप म हुई। संजू पर लूट आदि संगीन धाराओं के 32 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए दस हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। जिस पर चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।