सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की सरसावा थाना पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि सरसावा पुलिस तथा बदमाश की शाहजाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि रात्रि में जब वाहन चेकिंग की जा रही थी तो करीब 11:30 बजे हरियाणा की ओर से सफेद बाइक पर आ रहे एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक दौड़ा ले गया तथा जिसके पीछे पुलिस लग गई।
अचानक युवक ने शाहजहांपुर नकुड़ तिराहे पर पुलिस पर फायर झोंक दिया तथा ग्राम झरौली के खेतों की ओर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने भी गोली चलाई कुछ देर बाद जब कोई हरकत नहीं हुई तो पुलिस ने समीप जाकर देखा तो पाया की बाइक सवार एक और गिर पड़ा है। जिसकी टांग में गोली लगी हुई है। पहचान होने पर पता चला कि आरोपी शातिर चोर आरोपी अमन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम खानपुर थाना इन्द्री जिला करनाल है जिस पर यूपी पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
आरोपी 10 दिन पूर्व वर्मा ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के प्रयास में भी वांछित था, जिसके दो साथी साहिल और रामफल पहले ही पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल भेजे जा चुके हैं। आरोपी के पास से एक तमंचा दो कारतूस तथा खोखे भी बरामद हुए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली। मुठभेड़ के बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।