Wednesday, June 26, 2024

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सड़कों में बने जानलेवा गड्ढों को भरने के साथ साथ व्यापारियों की सुरक्षा शस्त्र लाईसेंस प्राथमिकता पर बनवाये जाने की मांग की है।

सोमवार को दिए ज्ञापन मंें व्यापारियों ने कहा कि शहर के एमएसके रोड सहित तमाम सडकों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। उसकी खस्ता हालत के कारण जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पीडब्ल्यूडी तथा एनएचआई के विवाद के कारण सडकों का निर्माण नही हो पा रहा है। सड़क के गड्ढे जल्द भरवाए जाए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शामली में पार्किंग स्थल न होने के कारण आम नागरिक अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करता है तो पुलिस और आरटीओ विभाग उसके चालान कर देता है। ऐसी स्थिति में नगर में पार्किंग स्थल बनना बहुत जरूरी है। रोडवेज बस डिपो तथा रोडवेज बस अड्डा शीघ्र बनाया जाना चाहिए। क्योंकि रोडवेज बस अड्डा बनने से और डिपो बनने से क्षेत्र के नागरिकों को लंबे रूट की बसें मिलने लगेगी। साथ साथ व्यापारियों की सुरक्षा शस्त्र लाईसेंस प्राथमिकता पर बनवाये जाने की मांग की है।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र धीमान, राजेश सिंघल, पंकज वालिया, अजय बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, महेश धीमान, राजेश जैन, नीरज सिंघल नगर उपाध्यक्ष, वैभव गोयल, आकाश गोयल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय