शामली। दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर में आ रही समस्याओं के संबंध में सोमवार को किसानों ने डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
सोमवार को दिए ज्ञापन में कहा कि अतिरिक्त भूमि का अवार्ड जल्दी कराई जाये। आर्बिट्रेशन की जल्दी सुनवाई सुनिश्चित की जाये। सिंचाई की नालियां और जो अंडरपास छूट गए थे उनका समाधान कराया जाये। इसके साथ ही भाजू इंटरचेंज कट सर्विस रोड और नलकूपों का बढ़ा हुआ पैसा दिलाने की मांग की है।
डीएम रविन्द्र सिंह ने जल्द ही एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कराकर किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। किसानों ने एक सप्ताह का समय प्रशासन को दिया उसके बाद कह दिया कि किसान अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठाकुर वीर सिंह, विदेश मलिक, योगेंद्र प्रधान, विजेंद्र सिंह, डा. तेजपाल, चंद्रपाल सिंह, अमित कुमार, सुशील सैनी, भोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।