शामली। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जनपद न्यायाधीश शामली अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद न्यायालय परिवार शामली और जनपद न्यायालय परिवार सहारनपुर के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें जनपद शामली व जनपद सहारनपुर के न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला जज शामली अनिल कुमार व प्रभारी जिला जज सहारनपुर ब्रजेश कुमार शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर और दोनों टीमों के कप्तान आलोक शर्मा, अपर जिला जज सहारनपुर (कप्तान) व आशीष काम्बोज, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना शामली (कप्तान) के मध्य टॉस कराकर किया। सर्वप्रथम सहारनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित बीस ओवर में 152 रन 4 विकेट खोकर बनाये। इसमें सहारनपुर की तरफ से ओपनर ब्लेबाज सुनील शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बनाए वहीं शामली टीम के बॉलर विजय राणा व दुष्यन्त मलिक ने 2-2 विकेट लिये तथा विनित तोमर के द्वारा प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 1 मेडन ओवर भी निकाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए शामली की टीम से ओपनर बल्लेबाज के रूप में सुरेश चन्द, जनपद न्यायाधीश परिवार न्यायालय और योगेन्द्र ने सलामी बल्लेबाज के रूप में रनों का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की और 15 वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य का पीछा कर मैच जीत लिया जिसमें योगेन्द्र ने नाबाद 44 गेंदों में 80 रन बनाए।
मैच के समापन पर न्यायिक अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और शामली की टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच के रूप में योगेन्द्र को सम्मानित किया गया, बेस्ट बॉलर के रूप में दुष्यन्त मलिक, बेस्ट बैट्समैन के रूप में सुनील शर्मा तथा बेस्ट फील्डर के रूप में विजय नेगी को सम्मानित किया गया। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार द्वारा न्यायालय में कार्यरत लिपिक अंकित राठी को बेस्ट एथलीट की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, अंकित राठी को यह सम्मान उनके खेल में उपलब्धियां के लिए दिया गया है। अंकित राठी नेशनल खेल चुके हैं एवं कई बार डिस्टिक कोर्ट का नाम रोशन उन्होंने किया है कई बार मेडल ला चुके हैं,21 किलोमीटर एवं 42 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिताओं में दौड़ते हैं l
मैच के दौरान अवधेश पाण्डेय, अपर जिला जज शामली और प्रकाश तिवारी, अपर जिला जज सहारनपुर की बेहतर कमेंट्री से खेल के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और दर्शकों का मनोरंजन होता रहा। इस दौरान मो० अहमद खान (अपर जिला जज), मो० आरिफ (सिविल जज), सीमा वर्मा (अपर जिला जज), ईशा बंसल, ईशा चौधरी (सिविल जज), परविन्दर सिंह (ए.सी.जे.एम.), जैनू पाल, परवेज खान, प्रशान्त, जावेद मलिक, गौरव तरार, अमित, अजय गोड़ियाल, बसन्त कुमार, सौरभ, सोमनाथ, संजय कुमार, शाश्वत पाण्डेय, जोशी आदि तथा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और मैच का आनन्द लिया।