नोएडा। नोएडा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा जोन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से हुई।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
दोनों के बीच दोस्ती आगे बढ़ी तथा दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने की कसमें खाई तथा इस दौरान दरोगा ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में जब उप निरीक्षक को पता चला कि युवती की पहले शादी हो चुकी है, और उसने न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी लगाई है, तो उसने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया।
वहीं युवती का आरोप है कि उप निरीक्षक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने घटना की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है। युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।