प्रयागराज। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलर मनोज पासी ने झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है। यह मामला अब पुलिस कमिश्नर तक पहुंच चुका है। वहीं, झूंसी पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस घटना के बाद तीन पुलिस उपनिरीक्षकों (दारोगाओं) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
क्या है पूरा मामला?
मनोज पासी के अनुसार, उनके छोटे भाई रोशन लाल गंगादीप कॉलोनी में अपनी रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर रविवार को बाउंड्री का निर्माण करवा रहे थे। इसी बीच, रहिमापुर निवासी रामा ने उस जमीन पर अपना दावा करते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
मनोज पासी का आरोप है कि थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल से उन्हें फोन कर अपशब्द कहे। जब इस व्यवहार से आहत होकर वह बुधवार को थाने पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए जमीन पर बैठ गए, तो थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें जमीन से उठाने का प्रयास किया और मारपीट की।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
मनोज पासी की पत्नी सन्नो ने इस घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने थानाध्यक्ष पर जातिसूचक टिप्पणी करने और उनके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि मनोज पासी को जमीन पर बैठा देखकर कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया गया। इस पर वह जमीन पर लोटने लगे और गुस्से में खुद ही थाने की दीवार पर सिर भिड़ाने लगे।
भाजपा महामंत्री रमेश पासी और अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर झूंसी थाने पहुंचे। उन्होंने मनोज पासी से बातचीत कर घटना की निंदा की और थाना प्रभारी समेत संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व उन्हें निलंबित करने की मांग की।
घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तीन पुलिस उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।