मेरठ। सरूरपुर थाना के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी नया कीर्तिमान रच गिनीज बुक ऑफ कंपटीशन में नाम दर्ज कराने के बाद कस्बे में पहुंचे पिता-पुत्रों का नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने कस्बे के लोगों के साथ तीनों पिता-पुत्रों माला पहनाकर स्वागत किया।
बीते बुधवार को कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी अपने दो पुत्रों के साथ इटली में योग के लिए गिनीज बुक ऑफ कंपटीशन में शामिल हुए। उन्होंने दोनों पुत्रों अनमोल स्वामी व आदित्य स्वामी के साथ 125 किलोग्राम वजन को दांतों से उठाकर विश्व रिकार्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि इटली में 50 किलोग्राम वजन अपने दांतों से उठाया।
50 किलो वजन के बड़े बेटे आदित्य स्वामी को अपनी गर्दन पर बैठाया। जबकि 25 से अधिक वजन के छोटे बेटे अनमोल स्वामी को दूसरी ओर बैठाया। इस दौरान टोटल वजन 125 किलोग्राम को 30 सेकंड तक होल्ड करना था। योगी विकास स्वामी ने करीब 36 सेकंड तक वजन उठाए रखकर नया कीर्तिमान रच डाला।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
रविवार को तीनों कस्बे में पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने कहा कि योग में तीनों पिता-पुत्रों ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराकर देश के साथ कस्बे का नाम रोशन किया है। युवाओं को इनसे से सीख लेनी चाहिए।