Thursday, January 23, 2025

रायबरेली में बैंक की मुख्य शाखा में भीषण आग,कड़ी मशक्कत के बाद किया काबू

रायबरेली। राष्ट्रीय कृत बैंक की मुख्य शाखा में शनिवार सुबहआग लग गई। इससे शाखा के अंदर की सभी केबिन, फर्नीचर और एटीएम के उपकरण जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि बैंक के लाकर, कैश और डॉक्यूमेंट्री सुरक्षित है।

अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश

 

जिले के ऊंचाहार में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में तड़के करीब चार बजे अचानक विद्युत शॉट सर्किट से आग लग गई। बैंक के आसपास रहने वाले लोगों ने प्रातः करीब पांच बजे बैंक के अंदर से निकल रहे धुएं के गुब्बार को देखा तो वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद बैंक अधिकारियों, पुलिस और दमकल को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीआईएसएफ दमकल की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

 

देश में खुलेंगे 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

 

इस दौरान बैंक परिसर के अंदर स्थित प्रबंधक, कैश काउंटर समेत सभी केबिन और फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे। बैंक के बाहर स्थित एटीएम तक आग पहुंच गई थी। जिससे एटीएम के भी उपकरण जलकर राख हो गए हैं। इस अग्निकांड में कई लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। गनीमत थी कि बैंक में रखा कैश, एटीएम का कैश, डॉक्यूमेंट्री, लाकर पूरी तरह सुरक्षित है। शाखा प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक का कैश आदि महत्वपूर्ण चीजें सुरक्षित है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!