मेरठ। स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश(एसटीएफ उप्र) को थाना सदर बाजार जनपद मेरठ क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ बृजेश कुमार सिंह ने आज गिरफ्तारी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ग्राम हेवा, थाना छपरौली, जनपद बागपत निवासी राहुल कुमार पुत्र पीतम सिंह है। इसके पास से भारतीय सेना के फर्जी एडमिट कार्ड की पांच रंगीन छायाप्रति,एक अग्निवीर अभ्यर्थियों की फर्जी चयनित लिस्ट,दो मोबाईल फोन और एक वैगनार कार बरामद की गई है।
मुजफ्फरनगर में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने वहशी दरिंदे को मार दी गोली !
एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी मेरठ में तेल डिपो रेलवे फाटक के पास मेरठ कैन्ट थाना सदर बाजार क्षेत्र से देर रात की गई। उन्होंने आगे बताया कि एसटीएफ उ0प्र0 को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी बीच मेरठ एसटीएफ यूनिट को आर्मी इन्टेलीजेंस मध्य कमान मेरठ एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल कुमार निवासी जनपद बागपत द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भर्ती कराने के नाम पर अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से धोखाधडी करके मोटी रकम वसूला जाता है। जो किसी से मिलने के लिए वैगनार कार से आर्मी अस्पताल से पहले तेल डिपो के पास आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार को मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।