मेरठ। पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया है।
थाना खरखौदा पुलिस क्षेत्र में गस्त व चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गोकश बदमाश घोसीपुर गांव के पास एक खाली प्लाट में पड़े छप्पर में गोकशी की घटना करने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना खरखौदा पुलिस मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची तो कुछ बदमाश पुलिस की आहट सुनकर वहां से भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा उनकी घेराबंदी की गई तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक गोकश बदमाश घायल हो गया तथा उसके एक साथी को भी कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक बाइक, तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, एक छुरा, गोमांस, मांस काटने के उपकरण बरामद किये गये।
घायल बदमाश की पहचान शादाब पुत्र अहसान निवासी घोसीपुरा थाना खरखौदा मेरठ के रूप में हुई। उसके साथी की पहचान आफताब पुत्र अहसान निवासी उपरोक्त के रूप में हुई। तीन बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।