शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 602 साल पुराने पहाड़ी नालागढ़ किले का एक हिस्सा शनिवार को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण ढह गया।
दिल्ली से लगभग 300 किमी और चंडीगढ़ से 60 किमी दूर स्थित यह किला 1421 में बनाया गया था।
पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि किले के चार कमरे ढह गए। कमरों को समय रहते खाली कर दिया गया, क्योंकि रिटेनिंग दीवारों में दरारें आ गई थीं।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजेंदर सिंह उस किले के मालिक हैं, जिसे रिसॉर्ट में बदल दिया गया है।
आपदा के वक्त उनके बेटे जितेंद्र सिंह रिसॉर्ट में मौजूद थे।
नालागढ़ किले में कई संरचनाएं शामिल हैं, जो ज्यादातर मुगल वास्तुकला शैली में बनाई गई हैं।