सहारनपुर। थाना एएनटीएफ व थाना गंगोह पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए 01 मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में थाना गंगोह पुलिस व थाना एएनटीएफ सहारनपुर की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 01 सक्रिय सदस्य साजिल अली पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम तिगरी रामगढ थाना नकुड जनपद सहारनपुर को नकुड-गंगोह रोड मार्ग पर ग्राम बाढी माजरा जाने वाले तिराहा के पास से ग्राम बाढी माजरा की ओर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा एक सफारी गाडी, 03 मोबाईल फोन व 650 रुपये नकद बरामद हुए है। पूछताछ करने पर अभियुक्त साजिल अली ने बताया कि वह और उसके 02 साथी बरेली से अवैध चरस व अवैध स्मैक लाकर जनपद सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर व गैर राज्य हरियाणा मे बेचते है तथा मोटा लाभ कमाते हैं।
वह काफी समय से स्मैक व चरस की तस्करी सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर व गैर राज्य हरियाणा में कर रहे है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे उपनिरीक्षक अवधेश कुमार एएनटीएफ, उपनिरीक्षक रवि कुमार एएनटीएफ, उपनिरीक्षक सुंदर सिंह, हैड कांस्टेबल प्रमोद, कांस्टेबल अकिंत कुमार, गौरव यादव, सूरज देशवाल, अश्वनी कुमार, अंकुर कुमार व विकास वर्मा शामिल रहे।