मेरठ। लिसाड़ी गेट के गोला कुआं में अनुमति लेकर पेड़ काट रहे युवक से कुछ लोगों ने 50 हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
ऊंचा सद्दीक नगर निवासी अब्दुल गफ्फार ने लिसाड़ी गेट थाने में विकासपुरी लिसाड़ी गेट निवासी शम्मी राणा समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अब्दुल गफ्फार ने बताया कि उनकी जमीन दयाल भवन श्यामनगर गोला कुआं में तीन पेड़ लगे थे। जिन्हें काटने की अनुमति वन विभाग से ली थी।
21 सितंबर की शाम शम्मी राणा अपने साथी के साथ आया और बोला कि पेड़ काटने की अनुमति दिखाओ वरना 50 हजार रुपये दो। रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।