मेरठ। राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में तोड़फोड़ करने वाले 11 किशोर अपचारियों को अन्यत्र भेज दिया गया लेकिन यहां के हालात अभी ठीक नहीं हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को कुछ किशोर अपचारियों की पिटाई का अन्य अपचारियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। स्टाफ ने सख्ती दिखाई, जिसके बाद ही मामला शांत हो सका।
अब्दुल्लापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में एक सप्ताह पहले किशोर अपचारियों ने हंगामे के बाद तोड़फोड़ कर दी थी।
अफसरों ने न्यायिक अफसर से इसकी शिकायत की थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद शुक्रवार को 11 किशोर अपचारियों को अन्यत्र भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद बाल संप्रेक्षण गृह में मौजूद किशोर अपचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
आज संप्रेक्षण गृह में फिर कुछ किशोरों ने हंगामा किया। संप्रेक्षण गृह के स्टाफ ने सख्ती दिखाकर मामला शांत कराया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बाल अपचारियों ने शरारत की थी, जिसके चलते 11 को शिफ्ट किया गया है।