गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-5 स्थित गौरीशंकर मंदिर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला और गोवर्धन की कथा सुनाई गई। कथा वाचक आचार्य श्यामकरण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं कीं। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
व्यास ने तीर्थ राज प्रयाग में हो रहे महा कुंभ को लेकर भी विशेष गुणगान किया और बताया कि ये कुंभ नहीं महाकुंभ पड़ रहा है सभी भक्तों को कुंभ में गोता लगाने के लिए भी कहा।