Friday, April 25, 2025

हरिद्वार में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर रेड डालने वाले दो दबोचे, चार अभी भी फरार

हरिद्वार। गत 08 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक व्यापारी के घर रेड डालकर उसे कार्रवाई का भय दिखाकर 20 लाख की रकम ठगने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार आरोपित अभी भी फरार हैं।

पुलिस जिनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगद, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमत का मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद की हैं।

बीती 8 फरवरी को रुड़की निवासी व्यापारी सुधीर कुमार जैन ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया था कि उसके घर फर्जी इनकम टेक्स अधिकारी बनकर कुछ अज्ञात आरोपितों ने छापे मारी की और 20 लाख रुपये ठग कर ले गए।

[irp cats=”24”]

पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए घटनास्थल एवं आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक किए। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

चेकिंग के दौरान आज पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उ.प्र. बताए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय