मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे गाजियाबाद के कांवडि़ए अमित मित्तल (42) की मौत हो गई। मृतक की हार्डवेयर की दुकान है, वह अपने साथियों के साथ कांवड़ लेकर लौट रहा था।
गाजियाबाद के न्यू गंज निवासी हार्डवेयर व्यापारी अमित मित्तल पुत्र पवन मित्तल अपने साथी अमित शर्मा के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल लौट रहा था। जब वह दिल्ली-दून हाईवे पर बढ़ेडी चौराहे के निकट पहुंचे तो अमित मित्तल को दिल का दौरा पड़ गया। आसपास के लोगों ने संभालने का प्रयास किया। इस बीच उसके साथी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कांवडिय़ा को गंभीर हालत में एंबुलेंस से स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में भिजवाया। डॉक्टरों ने कांवडिय़ा को मृत घोषित कर दिया। परिजन जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए।
एक अन्य हादसे में जानसठ कस्बे के कांवडि़ए राजेश कुमार (60) की हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटते समय रुड़की के पास बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। जानसठ के मोहल्ला गंज निवासी राजेश कुमार अपने दो साथियों के साथ साइकिल से सोमवार को हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गया था। मंगलवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटते वक्त वह साथियों के साथ मंदिर में रूके हुए थे। राजेश कुमार दिशा शौच के लिए सड़क के किनारे-किनारे जंगल की ओर जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित बाइक ने कांवडि़ए को टक्कर मार दी। हादसे में कांवडिय़ा सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही दूसरी बाइक उसके ऊपर को उतर गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस से घायल कांवडिय़े को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
गंगाजल लेकर लौट रहा परिवार दुर्घटना में हुआ घायल
मोरना में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गांव लौट रहा एक परिवार भोपा क्षेत्र में गंग नहर पटरी पर हुई बाइकों की भिड़ंत में घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर लाया गया। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खडतौली निवासी गुलाब सिंह बाइक द्वारा अपनी पत्नी सीमा और पुत्र आयुष को साथ लेकर पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार गया था। वहां से वापस लौटते समय भोपा थाना के सीकरी चौकी क्षेत्र में एक बाइक ने अचानक उसकी बाइक को ओवरटेक किया।
जिसके कारण हड़बड़ाहट में उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी। बाइकों की भिड़ंत में तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर लेकर आई जहां चिकित्सकों द्वारा उनका का उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दी गई है।