Wednesday, July 3, 2024

लखनऊ में चलती कार में महिला से छेड़छाड़, विरोध पर कपड़े फाड़ कर सड़क पर फेंका

लखनऊ। आलमबाग थाना क्षेत्र में चलती कार में एक विवाहिता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई, उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। डीसीपी, केंद्रीय अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि बुरी तरह से घायल महिला चारबाग रेलवे स्टेशन के पीछे मस्जिद रोड पर पड़ी मिली, जहां से उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

महिला की शादी पश्चिम बंगाल के रिंकू इस्लाम से हुई है और वह नाका के पंडरीबा में रहती है।

मंगलवार की रात वह कैसरबाग के लिए निकली और उसके बाद से घर नहीं लौटी।

कौशिक ने कहा, महिला ने कहा कि कैसरबाग में दो युवकों ने उसे अपनी कार में बैठने के लिए मजबूर किया और उसे अनुचित तरीके से छुआ। जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया।

डीसीपी ने कहा, हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय