Monday, December 23, 2024

हैंडलिंग क्लासरूम चैलेंजेज एंड इमोशनल वेलबीइंग” विषय पर एक कार्यशाला

मेरठ। मनोविज्ञान विभाग सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के पुरातन विद्यार्थियों द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था ‘मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया, मेरठ उ0प्र0’ के द्वारा ब्राइट लिटल फ़्लॉवर पब्लिक स्कूल, गंगानगर मेरठ में शिक्षकों के साथ *”हैंडलिंग क्लासरूम चैलेंजेज एंड इमोशनल वेलबीइंग”* विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

 

कार्यशाला में मुख्य वक्ता एमएचएम इंडिया के पर्सनल रिलेशनशिप मैनेजर नीरज शर्मा ने “इमोशनल वेल बीइंग” पर बात करते हुए कहा कि आज दुनिया भर में आत्महत्या अलग-अलग देशो की अलग अलग जनसंख्या में चौथे नंबर से लेकर पहला मृत्यु का कारण है इसलिए हमें सामान्य जिंदगी में आने वाले तनाव का सामना करने की विधियों की जानकारी होना आवश्यक है।

 

उन्होंने इमोशनल  वेलबीइंग को बेहतर बनाए रखने के साधनों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें स्वयं को खुश रखने के लिए दूसरों की सहायता करते रहना चाहिए, यदि हमारे मन में कोई बात हमें परेशान करती है तो वह हमें किसी न किसी से साझा अवश्य करनी चाहिए, दूसरों को हम सब प्यार करते हैं परन्तु हमें स्वयं को भी प्रेम करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा की जिंदगी को खुशनुमा बनाए रखने के लिए हमे दूसरों की सहायता करते रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर मदद भी लेनी चाहिए।साथ ही

 

उन्होंने कहा कि यदि हम स्कूलों में शिक्षकों को *इमोशनल वेल बीइंग* जैसे विषयों के बारे में शिक्षित करेंगे तो वे स्वयं ही नहीं अपितु अपने विद्यार्थियों को भी मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सकारात्मक विचारों वाला सशक्त नागरिक बना सकेंगे।कार्यक्रम में फैसिलिटीटर के रूप मे मनोवैज्ञानिक प्रिया पाल एवं नईमा सिद्दीकी उपस्थित रहे।

 

इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा सिरोही, कोऑर्डिनेटर अंजु बाला, के साथ अन्य अध्यापक पारुल सेनी, रेखा पाल, सुजाता सिंह आदि उपस्थित रहे.

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय