मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस ने बझेडी रोड पर गोमांस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके पिता व भाई समेत तीन आरोपी फरार हो गए।
पूछताछ के बाद आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।नई मंडी थाना पुलिस ने रविवार को बझेडी रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में खेत में मौजूद लोगों की घेराबंदी की।
इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान मौके पर मौजूद चार लोग गोकशी के बाद गोमांस ले जाते मिले, जिनमें से एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
इंस्पेक्टर रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव बझेडी निवासी आसिफ है, जबकि फरार आरोपियों की पहचान उसके पिता पप्पू व भाई आशु के रूप में हुई है। तीसरे फरार आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।
आरोपी के पास से गोमांस के साथ ही पशु कटान के उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी आसिफ को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चोरी के आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं में शामिल तीन बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया है। इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव किथौडा निवासी शौकीन पुत्र नसीमुद्दीन के साथ ही मेरठ जनपद के लिसाढी गेट निवासी सरफराज सैफी और इमरान भी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। उक्त तीनों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया गया है।