Saturday, December 21, 2024

तेज रफ्तार वैन की टक्कर से एक युवक की मौत, सात माह पहले हुई थी शादी

मेरठ। मेरठ के सरधना रोड पर ढाबे के सामने देर रात तेज रफ्तार वैन ने तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे की वीडियो ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

सरधना रोड स्थित सैनिक विहार निवासी राजू ने बताया कि ताऊ विक्रम सिंह राणा पूर्व सैन्यकर्मी थे। उसके ताऊ की दो साल पूर्व मौत हो गई थी। उनके दो बेटे थे। बड़ा बेटा निशांत राणा आर्मी में राजस्थान में तैनात है। वही छोटा बेटा 28 वर्षीय विक्रांत राणा था। विक्रांत मल्टीनेशनल कोचिंग सेंटर मेरठ में ब्रांच मैनेजर था। विक्रांत अपने चचेरे भाई राजू व दो दोस्त चिराग निवासी खिर्वा रोड व निर्देश निवासी हरिनगर के साथ देर रात गोलू ढाबे पर कार से खाना खाने के लिए गया था। कार निर्देश चल रहा था। निर्देश ने ढाबे के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। चारों युवक गाड़ी से उतरकर ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहे थे।

 

 

इसी बीच सरधना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैन ने युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद विक्रांत गंभीर रूप से घायल हो गया। वही चिराग, निर्देश व राजू मामूली रूप से घायल हुए। हादसे के बाद आरोपी चालक वैन लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

 

जहां चिकित्सकों ने विक्रांत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश में लग गई है। थाना प्रभारी योगेश शर्मा का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय