सहारनपुर (नागल)। कस्बे के बस स्टैंड पर बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव डगदोली निवासी पंकज (24) पुत्र राजकुमार हरिद्वार के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
[irp cats=”24”]
बीती रात वह भगवानपुर से वापस अपने गांव लौट रहा था। कस्बे के बस स्टैंड पर जब वह रेलवे रोड की तरफ मुडने लगा तभी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने हेलमेट भी लगाया हुआ था, लेकिन डिवाइडर से गर्दन टकराने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने उसके फोन से परिजनों को जानकारी दी।