मेरठ। थाना सरधना व थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने मुठभेड़ 25-25 हजार रुपये के इनामी दो गोकश घायल हुए हैं। घायल गोकशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात थाना प्रभारी सरधना एंव थाना प्रभारी
सरुरपुर पुलिस टीम के साथ करनाल हाईवे पर भूनी फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रहे थे।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
इस दौरान एक टैप्पो आया जिसे सुहैल पुत्र सलीम नि0 बडी कुरैशियान मस्जिद नाले के पास मोनी सलैन्डर वाली गली मौ0 जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ चला रहा था। जबकि टैपो में पीछे बैठा व्यक्ति शादाब पुत्र मौ0 इशाक नि0 मकान नं0 190/11 सैक्टर 11 ढबाई नगर शास्त्री नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ था।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
पुलिस ने टैपो को चेकिंग के दौरान रोके जाने इशारा किया
पुलिस ने टैपो को चेकिंग के दौरान रोके जाने इशारा किया। लेकिन टैपो चालक और पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। मौके पर चेकिंग पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिससे सुहैल के दाहिने पैर में एवं शादाब के बाये पैर में गोली लगी। दोनों गोली लगने से घायल हो गए।