Wednesday, January 15, 2025

‘आप’ प्रत्याशियों ने क‍िया नामांकन, फिर से सरकार में आने का दावा

नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशियों ने रैली निकालकर अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उन्होंने खुद के जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। दिल्ली की शाहदरा विधानसभा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने अधिक संख्या में समर्थकों के साथ पदयात्रा निकाला और नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “भगवान का बहुत धन्यवाद है। ऐसा लग रहा है कि पूरे शाहदरा का आवाम आज ही वोटिंग करने जा रहा है, इससे अधिक ऊपर वाले का आशीर्वाद नहीं हो सकता।” दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर सरकार वाहन के उपयोग को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “उन पर सिर्फ शिकायत हुई है, एफआईआर संजय सिंह पर दर्ज हुई है। अभी और एफआईआर देखने को मिलेगी, क्योंकि भाजपा बौखला गई है। सबको पता है कि उनकी शून्य सीट आ रही है।

मैं जनता से यह कहूंगा कि मैं राजनीति नहीं, बल्कि सेवानीति का चुनाव लड़ रहा हूं।” महरौली से ‘आप’ उम्मीदवार महेंद्र चौधरी ने नामांकन दर्ज कराने के दौरान कहा, “केजरीवाल को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने महरौली विधानसभा का सेवा करने का मौका दिया है। पूरी विधानसभा बहुत ही उत्साहित है, दिल्ली में जैसा माहौल है, हम सभी 70 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। महरौली में जो अपार जनसमर्थन मिल रहा है, उससे पता चला है कि ऐतिहासिक जीत होगी।” जनकपुरी विधानसभा से आप प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने नामांकन रैली के दौरान कहा, “जनता का आशीर्वाद से नामांकन करने निकला हूं। जनता ने दो-दो बार आशीर्वाद देकर निगम पार्षद बनाया है, उम्मीद है कि ऐसा ही आशीर्वाद वो इस बार भी देंगे।” लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के दिमाग में प्रदूषण है। 15 साल उनकी सरकार रही, उस समय उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए क्या किया?”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!