Sunday, December 22, 2024

अतीक गैंग के मुख्य शूटर व एक लाख के इनामी अब्दुल कवी ने किया सरेंडर

लखनऊ। चर्चित राजू पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 100000 रुपए के इनामी शूटर अब्दुल कवी ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके बेटे अशरफ का काफी करीबी अब्दुल कवी पिछले काफी समय से पुलिस को गच्चा देकर फरार चल रहा था।

आपको बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल कवी ने 18 साल तक पुलिस को गच्चा देने के बाद बुधवार की देर शाम सीबीआई के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सरेंडर करने वाले शूटर की काफी समय से तलाश में लगी हुई थी। अनेक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही भी की गई थी।

हाल ही में उसके भाई अब्दुल कादिर को कौशांबी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। उसके घर पर की गई छापामार कार्यवाही में पुलिस को भारी संख्या में हथियार भी बरामद हुए थे। माना जा रहा है कि पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते ही 18 साल से फरार चल रहे अब्दुल कादिर को अपने आका माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके बेटे अशरफ का हाल देखते हुए सरेंडर करने को मजबूर होना पड़ा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय