कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी के हाथ 72.59 मिनट का एक ऑडियो क्लिप लगा है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम 73 बार लिया गया है। इस ऑडियो में ‘कालीघाट के काकू’ कहे जाने वाले सुजयकृष्ण भद्र की आवाज शामिल है, जो भर्ती घोटाले के एक प्रमुख आरोपित कुंतल घोष के साथ बातचीत कर रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
यह बातचीत वर्ष 2017 की बताई जा रही है, जब कुंतल घोष का कर्मचारी अरविंद रायवर्मन सुजयकृष्ण भद्र के बेहाला स्थित घर पर मौजूद था। अरविंद ने सीबीआई को दिए बयान में स्वीकार किया है कि उसने यह ऑडियो क्लिप कुंतल के निर्देश पर अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। बाद में इसे अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर दिया गया।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
सीबीआई ने इस ऑडियो को कूचबिहार स्थित लैब से रिकवर किया और इसे चार्जशीट के साथ अदालत में पेश किया। हालांकि, अरविंद ने यह भी बताया कि जिस मोबाइल से यह रिकॉर्डिंग की गई थी, वह अब इस्तेमाल में नहीं है और बरामद नहीं किया जा सका।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इस रिकॉर्डिंग में कुल सात लोगों की आवाजें हैं, जिनमें सुजयकृष्ण, कुंतल घोष, उनकी पत्नी, तृणमूल से निष्कासित नेता शांतनु बनर्जी, एजेंट सुरजीत चंद्रा और अरविंद रायवर्मन शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बातचीत के दौरान बार-बार अभिषेक बनर्जी का नाम लिया गया।
सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजयकृष्ण ने बातचीत के दौरान कहा कि जब शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े पैसों का बंटवारा हुआ, तो अभिषेक को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने अपनी हिस्सेदारी मांगी।