Sunday, April 27, 2025

तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर कार्य, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा

लखनऊ। मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और इस एक्सप्रेसवे का 79 प्रतिशत निर्माण पूरा हो जा रहा है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ओर से दी गई।

यूपीडा के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे का अर्थ वर्क 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ग्रेन्यूलर सब बेस (जीएसबी) का कार्य 85 प्रतिशत और डेंस बिटुमिनस मैकाडम (डीबीएम) का कार्य 82 प्रतिशत पूरा हो गया है।

इस 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे में से 464 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण अदाणी समूह द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे को छह लेन का बनाया जा रहा है। भविष्य में इसे आठ लेन का भी बनाया जा सकता है।

[irp cats=”24”]

गंगा एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर में मौजूद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ को यूपी के पूर्वी छोर पर मौजूद प्रयागराज से जोड़ेगा। दक्ष इंजीनियरों की टीम अत्याधुनिक तकनीक से कार्य कर रही है। भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मॉडल पर बनाया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में शामिल है।

अदाणी समूह द्वारा तैयार किए जा रहे 464 किलोमीटर लंबे हिस्से को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें बदायूं से हरदोई तक 151.7 किलोमीटर, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किलोमीटर और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किलोमीटर के खंड शामिल हैं। इन सभी खंडों पर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

परियोजना की रियायत अवधि 30 वर्ष तय की गई है। यह परियोजना भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित हो रही है, जो राज्य के कई जिलों को सीधे जोड़कर यातायात को सुगम बनाएगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी।

अदाणी समूह के पास इस समय लगभग 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 13 सड़क परियोजनाएं हैं, जिनके तहत देश के नौ राज्यों – छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे का सफल निर्माण अदाणी समूह की विश्वस्तरीय अवसंरचना प्रबंधन क्षमता और तेज निष्पादन क्षमता के एक और प्रमाण के रूप में सामने आएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय