मुजफ्फरनगर। मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर एबीवीपी के छात्र पहुंचे, जहां उन्होंने टीएमसी मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार के मंत्री शेख जहां के द्वारा महिलाओं के साथ शोषण करने के आरोप लगे हैं। ऐसे मित्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। लेकिन अभी तक भी टीएमसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हम लोग चाहते हैं इनको फांसी की सजा सुनाई जाए। इसके विरोध में आज मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को सौंपा।