Tuesday, February 11, 2025

जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करें, घबराएं नहीं : नायब सैनी

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं। चुनौती स्वीकार करते हुए काम करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी अनुभव है कि जितनी बड़ी चुनौती होगी, उसको पूरा करने में उतना ही बड़ा आनंद होगा।

मुख्यमंत्री सोमवार को शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में आयोजित ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रांगण में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर शहीद के पिता कुलवंश और मां ऊषा रोहिल्ला भी मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि सैनी ने इस दाैरान जिला के विभिन्न स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री का ’’परीक्षा पे चर्चा-2025’’ कार्यक्रम का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों से सीधी बातचीत करते हैं और उन्हें बिना तनाव के परीक्षा देने के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों का भी मार्गदर्शन करते हैं ताकि परीक्षा के दिनों में बच्चों का मनोबल बना रहे। आज भी प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 21 विषयों पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और कौशल विकास के बारे में भी जागरूक किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ बैठकर देखें ताकि बच्चों पर परीक्षा का दबाव कम हो। उन्हाेंने कहा कि आज उन्हें पंचकूला में विद्यार्थियों के बीच आकर सुखद अनुभव हो रहा है। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो चुनौतियां आप सबके सामने हैं, वह हमारे सामने भी थीं। प्रदेश में शिक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है। आज हर तरफ बच्चे मेहनत करते हुए दिखाए देते है। युवाओं का भी सरकार पर विश्वास बढ़ा है और उन्हें पढ़ लिखकर रोजगार के लिए विधायकों और मंत्रियों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेहतन और लग्न से पढ़ाई करें और बुरी संगत से बचे। उन्होंने कहा कि गलत रास्ते पर चलने से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमयी हो जाता है बल्कि उनके माता पिता का जीवन भी बर्बाद होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय