हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे से आज एक बार फिर घटना घटी है। कनखल के ज्ञान लोक कॉलोनी के रहने वाले मानस रस्तोगी इस बार चाइनीज मांझे के शिकार बने हैं।
मानस रस्तोगी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार बाईपास से जा रहे थे तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उनका गला कट गया, होंठ पर 16 टांके आए हैं, जबकि हाथ की अंगूठे की नसें कट गई है। रस्तोगी को बंगाली हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट के लिए रेफर कर दिया है।
चाइनीज मांझे से घायल हुए मानस रस्तोगी का हाल-चाल पूछने पहुंचे भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है और चाइनीज मांझा लोगों की जान पर आफत बन रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, और उन्हें यदि सूचना मिलेगी तो वह स्वयं जाकर चाइनीज मांझे में आग लगा देंगे।