Saturday, January 4, 2025

मेरठ में लेखपाल ने ली 5000 की रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

मेरठ। लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल किसान से चकरोड की पैमाइश के नाम पर साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिसकों रिश्वत लेते मौके से गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन के निरीक्षक ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ जानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसडीएम सदर कमल किशोर देश भूषण कंडारकर ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

रालोद MLA अशरफ अली के किले में दबी है 1444 हिंदुओ की अस्थियां, खोदो नहीं तो होगी किले में करेंगे हिन्दू महापंचायत
जानी थाना पर 14 दिसंबर को थाना दिवस पर गांव टिमकिया के किसान कृष्णपाल ने चकरोड पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कृष्णपाल के अनुसार उनके क्षेत्र के लेखपाल हारुन ने पैमाइश के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। कृष्णपाल ने बताया कि लेखपाल उनके खेत की जमीन के बराबर की चकरोड कटवाकर उनके पड़ोसी किसान की जमीन को बढ़वा रहा था। उनकी चकरोड की पैमाइश कराकर पूरी करने के लिए लेखपाल ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

कृष्णपाल ने लेखपाल हारुन को 500 रुपये दे दिए थे। बाकी साढ़े चार हजार रुपये बाद में देने की बात तय हो गई थी।
कृष्णपाल ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन प्रभारी दुर्गेश से की। कृष्णपाल के पास लेखपाल का फोन आया। बाकी रुपये के लिए हारुन ने कृष्णपाल को पांच बजे मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित टिमकिया कोठी पर बुलाया।

मेरठ में रोडवेज के पीछे से मुज़फ्फरनगर का युवक गिरफ्तार, खेल रहा था जुआ

इसकी सूचना कृष्णपाल ने एंटी करप्शन टीम को दी। योजना के अनुसार एंटी करप्शन की टीम पहले ही तय स्थान के आसपास पहुंच गई। लेखपाल अपनी कार से कृष्णपाल के पास पहुंचा और रुपये ले लिए। एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत के रुपये सहित लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!