मेरठ। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बाइक ले जाते कैद हो गया। पीड़ित बाबर खान ने थाने में बाइक चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से बदमाश की पहचान कर तलाश शुरू कर दी हैं।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के सोतीगंज में पुलिस चौकी वाली गली में पचास मीटर दूरी पर खड़ी बाइक को चोर ले गया। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बाइक ले जाते कैद हो गया। पीड़ित बाबर खान ने थाने में बाइक चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से बदमाश की पहचान कर तलाश शुरू कर दी हैं।
पुलिस के मुताबिक सोतीगंज पुलिस चौकी निवासी बाबर ने बताया कि वह घर के बाहर बाइक खड़ी कर चला गया था। रोजा इफ्तार के बाद नमाज पढ़ने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब देखकर होश उड़ गए।
पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रुम पर बाइक चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखा है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चोरी का केस दर्ज किया जा रहा है, बदमाश की तलाश की जा रही है।