शामली। जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों व बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसपी रामसेवक गौतम ने सभी पुलिसकर्मियों को देश के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहने व आम नागरिकों की समस्याओं के संबंध में निष्ठा पूर्ण तरीके से कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई।
दरअसल आपको बता दें कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शामली की पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसपी रामसेवक गौतम ने जनपद के शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया और साथ ही विशेष कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार से प्राप्त मेडल व प्रशस्ति पत्र डायल 112 में बेहतर सर्विस देने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आज के दिन सभी पुलिसकर्मियों को ऐसा शपथ दिलाई गई की सभी राष्ट्र के प्रति तन-मन-धन से व आम जनमानस की आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता व्यनिष्ठापूर्ण तरीके से समाधान करेंगे। साथ है उन सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए,राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा दिए गए त्याग का स्मरण करें, जिससे कि आज हमें यह स्वाधीनता मिली है।