Monday, January 27, 2025

पत्नी पर जानलेवा हमले का आरोपी मय तमंचा गिरफ्तार

मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने जानलेवा हमला की घटना में फरार चल रहे आरोपी को अवैध तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया है। उससे कारतूस भी बरामद हुए हैं। 17 अक्टूबर निशा पुत्री सरफराज पत्नी आसिफ निवासी लिसाडी रोड अम्बेडकर भवन के सामने न्यू मदीना कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ के द्वारा अपने पति व अन्य ससुरालीजन के खिलाफ थाना में तहरीर दी गई थी।

जिसमें महिला ने अपने पति आसिफ व उसके दोस्त आबिद व जेठ राशिद तथा सास शबनम आदि के द्वारा उसे गालियां देने तथा लात-घूसों से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी, फायरिंग करने के सबंध में रिपोर्ट कराई थी। पुलिस ने आसिफ (पति), राशिद (जेठ), शबनम(सास) पत्नी इशरत, साजिद, माजिद पुत्रगण इशरत, आबिद पुत्र राशिद, अनस उर्फ गरसी व कुछ अज्ञात समस्त निवासीगण वसियत चावल वाली गली श्यामनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।

आज थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना पर वांछित अभियुक्त आसिफ चौधरी को अवैध तमन्चा के साथ चार खम्भे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!